देवघर. संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के आगामी सत्र 2025-27 के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया में बुधवार को कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल तीन नये नामांकन दाखिल हुए हैं. अध्यक्ष, महासचिव सहित 13 कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के लिए यह नामांकन प्रक्रिया 19 जून तक जारी रहेगी. चुनाव पदाधिकारी विभूति ठाकुर ने जानकारी दी कि बुधवार को उमेश राजपाल, लक्ष्मण भाई पटेल एवं आलोक ने नामांकन किया. उमेश राजपाल के प्रस्तावक आनंद ड्रोलिया और समर्थक अरुण साह थे. लक्ष्मण भाई पटेल के नामांकन को अनिल गुप्ता ने प्रस्तावित एवं आनंद कुमार साह ने समर्थन किया. वहीं आलोक के नामांकन को संजय कुमार सिंह ने प्रस्तावित एवं नवीन जायसवाल ने अनुमोदित किया. प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन की अंतिम तिथि 19 जून 2025 है. इसके बाद किसी प्रकार का नामांकन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें