मधुपुर. नगर परिषद की ओर से पर्यावरण में बदलाव की रोकथाम के लिए भारत सरकार के माध्यम से संचालित वूमेन फॉर ट्री अभियान का संचालन कर रहा है. इसके तहत 21 से 23 मई तक कुल तीन दिवसीय कार्यक्रम मधुपुर नगर परिषद में आयोजन किया गया. नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने बताया कि शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान चलाया गया. शहर के विभिन्न तालाब, सरकारी कार्यालय, पार्क, स्कूल आदि को चिन्हित करते हुए विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा तीन दिनों तक 16 स्थानों का निरीक्षण किया गया और कुल एक हजार से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे आगामी मानसून के समय पौधरोपण चयनित जगह पर किया जायेगा. साथ ही साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं को पेड़ों का संरक्षण का काम भी दिया जायेगा, जिससे लगाये जा रहा है पेड़-पौधे संरक्षित होकर बड़े होंगे और उनका लगातार देखभाल किया जायेगा. इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इससे उनकी आजीविका में सहयोग प्रदान होगी. तीन दिवसीय कार्यक्रम नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों को संरक्षित करने का काम निकाय में संचालित डे-एनयूएलएम योजना के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह को दिया जाएगा. कार्यक्रम में रीना कुमारी, रेखा कुमारी रंजू देवी, ललिता देवी, वीणा सिंह, कविता रजक, रेणु देवी, निरमा देवी, सुमन देवी आदि ने भाग लिया. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर चौधरी, नीरज कुमार, राजेश झा, राजीव रंजन आदि का विशेष योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें