Deoghar news : भगवान श्रीराम के अवतार लेने से जुड़े प्रसंगों के बारे में बताया

विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूटधाम में आयोजित नो दिवसीय संगीतमय राम कथा के दूसरे दिन श्रीराम कथा के अवतार लेने के प्रसंगों के बारे में बताया

By RAJIV RANJAN | April 26, 2025 10:45 PM
an image

संवाददाता, देवघर. देवघर विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूटधाम में आयोजित नो दिवसीय संगीतमय राम कथा के दूसरे दिन श्रीराम के अवतार से जुड़े प्रसंग के बारे में श्रद्धालुओं व भक्तों को बताया गया. राम कथा के दूसरे दिन राम अवतार के बारे में प्रवचनकर्ता कपिल भाई ने कहा जब- जब धर्म का हानि होती है तो आसुरी, अधमी अभिमानी लोगों की संख्या बढ़ जाती है. ये लोग नीति व धर्म विरोधी कार्य करके सज्जनों को आतंकित करते हैं व पीड़ा पहुंचात हैं. तब देवताओं, पृथ्वी ऋषि मुनियों की प्रार्थना पर मनुष्य रूप में भगवान राम के रूप में अवतार लेते हैं और धर्म का पुर्नस्थापन करते हैं, आसुरी तत्वों का विनाश करते हैं व संत-सज्जनों की रक्षा करते हैं. भगवान राम के अवतार के चार कारण बताये गये है, भगवान विष्णु के दो पार्षद जय और विजय को सनकादिक मुनियों द्वारा तीन जन्म तक राक्षस होने का शाप दिया था. नारद ने भगवान विष्णु को मनुष्य रूप धारण करने का श्राप दिया, स्वयं भू-मनु व सतरूपा की कठोर तपस्या से भगवान विष्णु ने खुश होकर श्रीहरि ने उनको पुत्र में अवतरित होने का वरदान दिया. वहीं इससे जुड़े अन्य प्रसंगों के बारे में भी कथा सुनाने के क्रम में बताया गया. मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष आर पी एमपुरी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, संयोजक योगेंद्र नारायण सिंह, सचिव पंकज सिंह भदोरिया, उमेश प्रसाद सिंह, संरक्षण कृष्णकांत मालवीय, संतोष कुमार, डाॅ नागेश्वर शर्मा, अवध विहारी प्रसाद, सुनील ठाकुर, इंदिरा नंद सिंह, श्यामदेव राय, रीता चौरसिया, ओपी मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, सहयोगी सदस्य योगेंद्र प्रसाद सिंह, जयनाराय सिंह, सियारामजी, राम श्रृंगार पांडे, शंभु प्रसाद वर्मा, आशीष वाजपेई, शशिकांत झा, राधाकांत झा, निशा सिंह, सुभद्रा सिंह, ममता देवी, रानी देवी, सुनने देवी समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version