Train News : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के लिए चलेंगी 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

Train News: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली सोमवारी के दिन पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 14 जुलाई को 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए यह सुविधा दी जायेगी. सभी ट्रेनों के नाम और उसके खुलने की समय-सारिणी यहां चेक करें.

By Mithilesh Jha | July 14, 2025 5:45 AM
an image

Train News: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली सोमवारी के दिन पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 14 जुलाई को 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए यह सुविधा दी जायेगी. सभी ट्रेनों के नाम और उसके खुलने की समय-सारिणी यहां चेक करें.

पहली सोमवारी पर खुलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 03157 मधुपुर – बनारस श्रावणी मेला स्पेशल, (मधुपुर से 12:10 बजे खुलेगी)
  • 05598 आसनसोल- जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 13:00 बजे खुलेगी)
  • 08645 भागलपुर- रांची श्रावणी मेला स्पेशल (भागलपुर से 13:10 बजे खुलगी)
  • 03511 आसनसोल – पटना श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 17:00 बजे खुलेगी)
  • 05027 देवघर- बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल (देवघर से 18:45 बजे खुलेगी)
  • 03553 आसनसोल – दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से 19:30 बजे खुलेगी)
  • 03146/03145 जसीडीह -दुमका – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 08:50 बजे व दुमका से 10:45 बजे खुलेगी)
  • 03148/03147 जसीडीह – दुमका- जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 18:00 बजे व दुमका से 20:05 बजे खुलेगी)
  • 03150/03149 जसीडीह – गोड्डा – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 13:00 बजे व गोड्डा से 15:00 बजे खुलेगी)
  • 03507/03508 देवघर – जसीडीह- देवघर मेमू पैसेंजर (देवघर से 08:20 बजे व जसीडीह से 22:05 बजे खुलेगी)
  • 03480/03479 जमालपुर -सुल्तानगंज – जमालपुर मेमू पैसेंजर (जमालपुर से 00:05 बजे व सुल्तानगंज से 01:30 बजे खुलेगी)
  • 03501/03502 जसीडीह – बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 04:30 बजे व बैद्यनाथधाम से 04:55 बजे खुलेगी)
  • 03503/03504 जसीडीह – बैद्यनाथधाम -जसीडीह मेमू पैसेंजर (बैद्यनाथधाम से 13:05 बजे व जसीडीह से 13:35 बजे खुलेगी)
  • 03505/03506 जसीडीह – बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से 21:25 बजे व बैद्यनाथधाम से 22:00 बजे खुलेगी)

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 666 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version