सारवां. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ की देखरेख में बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई. इस अवसर पर इलेक्शन को लेकर दुमका चुनाव हेल्प डेस्क मैनेजर कुमार सूरज की ओर से उपस्थित बूथ लेवल पदाधिकारी और सुपरवाइजरों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें नजरी नक्शा गांव का बनाने, घरों को चिह्नित करने के साथ मतदान केंद्र का नक्शा बनाने, गूगल मैप पर उसे अपलोड करने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रशिक्षक द्वारा दिया गया. उनलोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नक्शे बनाने, घरों को चिह्नित करने, खाली आवास को रंग से वर्गाकार निशान लगाने, कच्चा मकान में त्रिभुजाकार मार्क लगाने, पक्का मकान को रंग से मार्किंग करने के साथ गांव की गलियों के मोड़ को अक्षांश व देशांतर की संख्या के साथ देने, मुख्य सड़क और घरों को चिह्नित करने की जानकारी दी गयी. कहा कि 23 जून से 28 जून तक हर हाल में सभी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं गांव के साथ घरों का नक्शा बनाकर दें, जिससे उसे गूगल पर अपलोड किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें