संवाददाता, देवघर. सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं के सुदृढ़ कार्यान्वयन, स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती लाने के लिए मास्टर कोच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीआरसीएचओ डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार ने किया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि मास्टर कोचों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर जोर दिया गया. वहीं डीपीएम समरेश सिंह ने मास्टर कोचों को प्रशिक्षण को प्रभावी तरीके अपनाने के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य योजनाओं के सही आकलन करने को कहा. वहीं प्रभारी डीआरसीएचओ ने परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य व मातृ-शिशु देखभाल समेत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का और भी बेहतर तरीके से कार्यान्वयन के लिए समेकित रणनीति बनायी. उन्होंने कहा कि मास्टर कोच के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है. अंत में सभी मास्टर कोच व अधिकारियों ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार लाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, डॉ शरद कुमार, डीपीसी प्रवीण सिंह, पीएसआइ इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार समेत सीएचओ थे.
संबंधित खबर
और खबरें