घर-घर जाकर योग्य दंपती का सर्वे करें : प्रभारी

फैमिली प्लानिंग सामग्री के इंडेंट के लिए मिला प्रशिक्षण

By BALRAM | April 21, 2025 9:16 PM
an image

करौं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए नये वित्त वर्ष में योग्य दंपती सर्वे एवं फैमिली प्लानिंग सामग्री का इंडेंट को लेकर सभी सहिया साथी को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कृष्णकांत सिंह ने सभी सहिया को नये वित्त वर्ष में अप्रैल से जून प्रथम तिमाही के लिए सहिया का आईडी से परिवार कल्याण संबंधी सामग्री का ऑनलाइन इंडेंट एएनएम के पास किया जाना है. एएनएम द्वारा सभी सहिया को इंडेंट करने के पश्चात ही सामग्री दी जायेगी. साथ ही इस वित्तीय वर्ष के लिए सभी योग्य दंपती का घर-घर जाकर 30 अप्रैल तक सर्वे समाप्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सर्वे के दौरान वैसे महिला व पुरुषों को चिह्नित किया जाना है, जोकि महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लिए इच्छुक है. महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी लाभार्थी का सूची बनाकर इसी माह देने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में जो भी सहिया अभी तक बंध्याकरण या नसबंदी नहीं कराई हैं उन पर कार्रवाई निश्चित ही की जायेगी. फाइलेरिया एवं हाइड्रोसील मरीज का नये सिरे से लाइन लिस्टिंग करने का भी प्रपत्र का वितरण किया गया तथा इन्हें भी इसी माह सर्वे कर लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीएम अमित कुमार, बीटीटी पंकज राय, एमटीएस डब्लू यादव, एमपीडब्ल्यू शैलेश सिंह सहिया साथी मरियम खातून, शांति देवी, पिंकी देवी, निर्मला देवी, नीलम देवी, अमना खातून, सुशांति देवी, मोनी खातून, सोहिल्या देवी आदि मौजूद थे. —————————– फैमिली प्लानिंग सामग्री के इंडेंट के लिए मिला प्रशिक्षण करौं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया प्रशिक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version