जसीडीह…आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, दो घंटे परिचालन बाधित

गुरुवार को अचानक आये आंधी-तूफान के कारण जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

By PRAMOD KUMAR | April 11, 2025 1:29 AM
an image

तीन घंटे देरी से चली वंदे भारत एक्सप्रेस

गुरुवार को अचानक आये आंधी-तूफान के कारण जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आंधी के कारण जमुई स्टेशन के समीप डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया था. जबकि रोहिणी हॉल्ट के पास अप लाइन पर एक मालवाहक ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. इस कारण अप व डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान ट्रेनें जहां-तहां हॉल्ट व स्टेशन पर खड़ी रही. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक से पेड़ को हटाया. साथ ही मालवाहक ट्रेन की मरम्मत कर परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान डाउन लाइन में 13208 पटना-जसीडीह पैसेंजर 1:30 घंटे तक तुलसीटांड़ में, 63564 क्यूल-जसीडीह पैसेंजर एक घंटा लाहावन में, जबकि अप लाइन में 12315 अनन्या एक्सप्रेस एक घंटे शंकरपुर व 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस मथुरापुर हाल्ट पर एक घंटे तक खड़ी रही. वहीं डाउन की 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस तीन घंटे, 18621 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस दो घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस तीन घंटे, 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस एक घंटे, 22644 पटना-जसीडीह पैसेंजर तीन घंटे, 63210 पटना-देवघर पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली. वहीं अप लाइन के 12315 अन्नया एक्सप्रेस एक घंटे, 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे, 22347 वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक विलंब से चली. इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version