संवाददाता, देवघर : शहर के बीचोंबीच स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. इसे आइएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में देवघर बस ऑनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. इस कारण अधिकतर रूटों में बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. आइएसबीटी से सुल्तानगंज, भागलपुर व मुंगेर रूट को छोड़ कर अन्य रूटों की बसों नहीं चल रही हैं. इस कारण शुक्रवार को भी लोगों को दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बारे में अभी भी अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है. शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम सात बजे तक यहां यात्री आकर बसों की जानकारी लेते दिखे. वहीं कई लोग तो रिजर्व तो कई लोग शेयर के हिसाब से छोटे वाहन से गंतव्य की ओर जाते दिखे. लोगों को मायूसी तब होती थी, जब उन्हें पता चलता था कि उनके रूट पर बसों की हड़ताल है. छोटो वाहनों वसूल रहे अधिक किराया बसों की हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड के आसपास ऑटो व टोटो का जमघट लगने लगा है. छोटे वाहन देवघर से सारठ, मधुपुर, चितरा, पालोजारी तक के लिए सावरी बिठाते दिखे. यहीं नहीं दूर के सवारी से ये लोग मनमानी किराया भी वसूल रहे थे. देवघर से 35 किलोमीटर दूर सारठ के लिए सवारी से ऑटो वाले सौ से डेढ़ सौ रुपये तक वसूलते दिखे, जबकि सारठ का बस किराया 50 रुपये है. वहीं सारवां के लिए 25 से 50 रुपये तक भाड़ा लिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें