प्रतिनिधि, पतना: रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहरवा-केंदुआ मुख्य मार्ग पर गढ़की टोला के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हुए. मंगलवार दोपहर हुई इस दुर्घटना में पाकुड़ निवासी बेलार हेंब्रम (31) और पगान हेंब्रम (30) घायल हुए. राहगीरों ने तीनों घायलों को कल्याण अस्पताल, केंदुआ पहुंचाया जहां पाकुड़ के दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. तीसरा घायल प्राथमिक उपचार के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
संबंधित खबर
और खबरें