Home झारखण्ड देवघर Deoghar News : घोरपरास जंगल में छापेमारी, दो साइबर आरोपित गिरफ्तार

Deoghar News : घोरपरास जंगल में छापेमारी, दो साइबर आरोपित गिरफ्तार

0
Deoghar News : घोरपरास जंगल में छापेमारी, दो साइबर आरोपित गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारवां थानांतर्गत दलीरायडीह से करीब एक किलोमीटर दूर घोरपरास जंगल में छापेमारी की तथा दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के पास से चार मोबाइल सहित छह सिमकार्ड बरामद किया गया.

पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव निवासी सोनू सौरभ व मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध मुहल्ला निवासी रोहित दास शामिल हैं. एक आरोपित के पास से जब्त मोबाइल नंबर के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर व दूसरे आरोपित के पास से जब्त मोबाइल नंबर के विरुद्ध जेएमआइएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज मिली. मीडिया सेल के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सारवां थाना क्षेत्र के दलीरायडीह से करीब एक किलोमीटर दूर घोरपरास जंगल में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेश से साइबर थाने की विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इन दोनों आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उनलोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि वे लोग फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते हैं.

हाइलाइट्स

-आरोपितों के पास से चार मोबाइल सहित छह सिमकार्ड बरामद

-आरोपितों के पास से जब्त मोबाइल नंबर के खिलाफ प्रतिबिंब व जेएमआइएस पोर्टल पर दर्ज मिली शिकायतें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version