मधुपुर में टिकट चेकिंग अभियान में 392 यात्रियों से वसूले गये 1.49 लाख जुर्माना

रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियान आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह के बीच विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया

By BALRAM | June 9, 2025 9:14 PM
feature

मधुपुर. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियान आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को चितरंजन, मधुपुर व जसीडीह के बीच विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 392 बेटिकट रेल यात्रियों से कुल 1 लाख 49 हजार 305 रुपया जुर्माना वसूल किया गया. टिकट चेकिंग अभियान अप पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चलाया गया. इस दौरान बेटिकट सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. बेटिकट यात्री इधर-उधर भागने के प्रयास करते दिखे. ट्रेनों के अलावा मधुपुर, जसीडीह व चितरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म व गेट पर जांच की गयी. पकड़े गये यात्रियों से जुर्माना वसूलकर छोड़ा गया. जांच अभियान में सीआईटी, टीटीई, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी और जवान समेत रेलवे कोर्ट के प्रभाष झा, उदय सिन्हा, रमीज राजा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version