कोल वर्कर्स यूनियन का एरिया सम्मेलन चार जून को

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक

By SANJAY KUMAR RANA | May 16, 2025 6:45 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केशव नारायण सिंह ने की. इस अवसर पर यूनियन के एरिया सचिव पशुपति कोल ने कहा कि आगामी 20 मई को आयोजित होने वाले देशव्यापी हड़ताल को देश की हालत को देखते हुए अब आगामी 9 जुलाई को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश सुरक्षा व संप्रभुता की रक्षा करनी है. सचिव ने कहा कि आगामी चार जून को विस्थापित स्थल जमनीटांड़ में यूनियन का 15 वां एरिया सम्मेलन किया जायेगा. इसमें प्रदेश महासचिव अशोक यादव शिरकत करेंगे. इसके अलावा 50 डेलीगेट मजदूर भाग लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान चर्चा की जायेगा कि केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों पर बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है. श्रम कोड के नाम पर मजदूरों का अधिकार छीना जा रहा है. बड़े पैमाने पर खदानों का निजीकरण किया जा रहा है. इससे युवक बेरोजगार मिल रहा है. मौके पर एरिया सचिव पशुपति कोल, केशव नारायण सिंह, होपना मरांडी, योगेश्वर महतो, गणेश कोल, पवन कोल, कुमारी सजनी किस्कू, सोनामणी मुर्मू, स्वाती देवी, कृष्णा मरांडी, बोरो किस्कू, पकलू सोरेन, काशी महतो आदि मौजूद थे. ——– यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version