चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केशव नारायण सिंह ने की. इस अवसर पर यूनियन के एरिया सचिव पशुपति कोल ने कहा कि आगामी 20 मई को आयोजित होने वाले देशव्यापी हड़ताल को देश की हालत को देखते हुए अब आगामी 9 जुलाई को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश सुरक्षा व संप्रभुता की रक्षा करनी है. सचिव ने कहा कि आगामी चार जून को विस्थापित स्थल जमनीटांड़ में यूनियन का 15 वां एरिया सम्मेलन किया जायेगा. इसमें प्रदेश महासचिव अशोक यादव शिरकत करेंगे. इसके अलावा 50 डेलीगेट मजदूर भाग लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान चर्चा की जायेगा कि केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों पर बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है. श्रम कोड के नाम पर मजदूरों का अधिकार छीना जा रहा है. बड़े पैमाने पर खदानों का निजीकरण किया जा रहा है. इससे युवक बेरोजगार मिल रहा है. मौके पर एरिया सचिव पशुपति कोल, केशव नारायण सिंह, होपना मरांडी, योगेश्वर महतो, गणेश कोल, पवन कोल, कुमारी सजनी किस्कू, सोनामणी मुर्मू, स्वाती देवी, कृष्णा मरांडी, बोरो किस्कू, पकलू सोरेन, काशी महतो आदि मौजूद थे. ——– यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक
संबंधित खबर
और खबरें