सारठ : सारठ स्थित साह मखदूम जंहानिया जहागस्त रहमतुल्ला अलेह वसल्लम (मखदूम बाबा मजार) के पवित्र मजार पर 29 मार्च से लगने वाला वार्षिक मेला को लेकर सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा ने तैयारी को लेकर पेयजल, बिजली, आवागमन, स्वास्थ्य शिविर व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को उर्स कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की. वहीं सीओ के अनुरोध पर मधुपुर एसडीओ ने 29 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाला उर्स मेला में 10 स्थलों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें