प्रतिनिधि, पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमति अनारकली प्लस-टू स्कूूल मैदान में दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पहले दिन जहां अंडर-17 आयु वर्ग के खेलों का आयोजन हुआ. वहीं दूसरे दिन अंडर-14 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग में यूएचएस सिलगड़िया की टीम ने यूएचएस बंसबुटिया को 1-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम ने प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल पालाजोरी की टीम को 6-0 से हराकर शून्य के मुकाबले छह गोल से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा अंडर-14 आयु वर्ग में बंसबुटिया टीम ने दहजोरिया को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीपीओ नारायण मंडल सहित अनारकली हाइस्कूल के शिक्षक जहीर अब्बास के अलावा रवींद्र भगत सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर प्रोजेक्ट हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें