Deoghar News : जानलेवा हमले में उत्सव की चली गयी एक आंख, आरोपी अब भी फरार

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी उत्सव कुमार पर बंपास टाउन रोड में हुए जानलेवा हमले ने उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ही छीन लिया. छह जून को पांच बाइक से पहुंचे करीब 12 युवकों ने उत्सव पर हमला किया था

By AMRENDRA KUMAR | July 13, 2025 11:39 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी उत्सव कुमार पर बंपास टाउन रोड में हुए जानलेवा हमले ने उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ही छीन लिया. छह जून को पांच बाइक से पहुंचे करीब 12 युवकों ने उत्सव पर हमला किया था, जिसमें किसी धारदार हथियार से उसकी बायीं आंख पर वार किया गया. इससे उसकी आंख की रोशनी चली गयी. हालात इतनी बिगड़ी कि आंख में गंभीर संक्रमण हो गया और डॉक्टरों को सर्जरी कर उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. यह सर्जरी चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में की गयी. फिलहाल उत्सव वहीं भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक होनहार छात्र की आंख को इस तरह से खत्म कर देना अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. मंत्री ने कहा कि देवघर एसपी से बात कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.

आंख में संक्रमण से जान को भी था खतरा

पुलिस की ढिलाई पर परिजनों ने जतायी नाराजगी

उत्सव के चाचा पंकज कुमार व सुनील कुमार ने बताया कि नगर थाना में दो नामजद व अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस गंभीर मामले को हल्के में ले रही है, जबकि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा सकती थी. उत्सव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुरनदाहा निवासी साकिब समर, आसिफ समर समेत अन्य के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

हाइलाइट्स

– छह जून को बंपास टाउन रोड में हुई थी घटना

– स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लिया संज्ञान, कहा : एसपी से बात कर दोषियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश-पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप, परिजनों में नाराजगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version