वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी उत्सव कुमार पर बंपास टाउन रोड में हुए जानलेवा हमले ने उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ही छीन लिया. छह जून को पांच बाइक से पहुंचे करीब 12 युवकों ने उत्सव पर हमला किया था, जिसमें किसी धारदार हथियार से उसकी बायीं आंख पर वार किया गया. इससे उसकी आंख की रोशनी चली गयी. हालात इतनी बिगड़ी कि आंख में गंभीर संक्रमण हो गया और डॉक्टरों को सर्जरी कर उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. यह सर्जरी चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में की गयी. फिलहाल उत्सव वहीं भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक होनहार छात्र की आंख को इस तरह से खत्म कर देना अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. मंत्री ने कहा कि देवघर एसपी से बात कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें