मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक पर शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाव में आतंकी हमले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भगत सिंह के प्रतिमा स्थल पर कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विहिप के जिला संयोजक ने प्रकाश गुप्ता कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले कि जितनी भी निंदा कि जाये कम है. इस कायरतापूर्ण हमले में जितनी भी निर्दोष नागरिकों हत्या हुई है. उनके परिवार के प्रति हमारी समिति कि गहरी संवेदना है. केंद्र सरकार को चाहिए कि इस घटना का बदला जल्द से जल्द लिया जाये. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाये. मौके पर विहिप नगर संयोजक कार्तिक मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, सुनीता चौधरी, विक्की भारद्धाज, सूरज साह, कर्ण शर्मा, सागर जायसवाल, सुदामा यादव, मदन यादव, दिलीप यादव, गोपाल मोदी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें