Home झारखण्ड देवघर Deoghar News : कराहते हुए युवक का वीडियो वायरल, आरोपित गाली देते हुए कर रहे थे मारने की बात

Deoghar News : कराहते हुए युवक का वीडियो वायरल, आरोपित गाली देते हुए कर रहे थे मारने की बात

0
Deoghar News : कराहते हुए युवक का वीडियो वायरल, आरोपित गाली देते हुए कर रहे थे मारने की बात

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में करौं निवासी 30 वर्षीय संजय कापरी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पिटाई के दौरान कराहते हुए उसका एक वीडिया वायरल हुआ है. हालांकि प्रभात खबर उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो पुलिस को भी प्राप्त हुआ है, जिसकी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. संजय के शव बरामदगी के 36 घंटे बीत गये हैं और इस मामले में समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर कोई केस कुंडा थाने में दर्ज नहीं किया जा सका है. पता चल रहा है कि मृतक का शव लेकर पत्नी सहित परिजन अंतिम संस्कार करने अपने गांव करौं थाना क्षेत्र निकल गये थे. वहां से नहीं लौटने के कारण उनलोगों द्वारा कोई आवेदन थाने में नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस मृतक की पत्नी के लौटने के इंतजार में है. इधर, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग घटनास्थल पर खड़े हैं और संजय के शरीर पर अंडरवियर छोड़कर कोई कपड़ा नहीं है. वह बेचैनी की हालत में कराह रहा है. वहीं वहां मौजूद लोग गाली-गलौज करते हुए उसे मारने की बात कर रहे हैं. ऐसे में लोग आशंका जता रहे हैं कि संजय के साथ रात से सुबह तक मारपीट की गयी होगी, क्योंकि उसे रात में ही आरोपित घर से बुलाकर ले गया और उसके कराहने का वीडियो सुबह का दिख रहा है. उस आधार पर लोगों को आशंका है कि रात से सुबह तक उसके साथ मारपीट की गयी होगी. हालांकि पुलिस जांच में ही सारा मामला स्पष्ट हो पायेगा. जानकारी हो कि लोगों ने संजय कापरी (30 वर्ष) पर मछली चोरी का आरोप लगाते हुए गांव में तालाब के समीप ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. ससुरालवालों को सूचना मिलते ही वे लोग भागते हुए घटनास्थल पहुंचे. इस बीच गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी थी. सूचना पाकर कुंडा थाना के दो पुलिस पदाधिकारी सदल-बल सातर गांव पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. हाइलाइट्स मछली चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version