मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की रामपुर पंचायत के खरजोरी गांव के वार्ड नंबर 11 के ग्रामीण वर्षों से कीचड़मय सड़क से जुझने पर मजबूर है. ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़क पर आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना तक दूभर हो गया है. बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते है. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें