Home झारखण्ड देवघर Viral Video: कफन हटाया, चूमा माथा….’हनुमान भक्त’ की मौत पर भावुक हुआ बंदर, देखें वीडियो

Viral Video: कफन हटाया, चूमा माथा….’हनुमान भक्त’ की मौत पर भावुक हुआ बंदर, देखें वीडियो

0
Viral Video: कफन हटाया, चूमा माथा….’हनुमान भक्त’ की मौत पर भावुक हुआ बंदर, देखें वीडियो
Viral Video

Viral Video: “इंसान की भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती, भक्त से मिलने भगवान जरूर आते हैं.” इस बात को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि हनुमान भक्त की मौत पर प्रभु स्वयं उससे मिलने श्मशान घाट पहुंचे. उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वो गायब हो गये.

कफन हटाकर चूमा माथा

इस वायरल वीडियो में एक बंदर ने व्यक्ति के शव के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर मौजूद सभी लोग चौंक गये. वीडियो में एक बंदर श्मशान घाट में एक व्यक्ति के शव के पास आता है. फिर उसके चेहरे से कफन हटाता है और 5-6 मिनट तक व्यक्ति को देखता रहता है. इसके बाद अचानक बंदर व्यक्ति के सिर को चूमता है. वह व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होता है. बंदर चिता की आग शांत होने तक श्मशान घाट में ही बैठा रहता है. फिर गायब हो जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चर्चा का विषय बना बंदर

सूत्रों की माने तो, यह वीडियो देवघर का है. जिले के सारठ निवासी जेएमएम कार्यकर्ता मुन्ना सिंह कई दिनों से बीमार थे. रविवार को इलाज के दौरान रांची स्थित रिम्स में हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद उनका शव पैतृक गांव ब्रह्मसोली लाया गया. यहां अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को श्मशान घाट ले जाया गया, जहां बंदर ने शव के साथ जो किया वह चर्चा का विषय बन गया.

इसे भी पढ़ें साल के बीज बेचकर सशक्त हो रहीं ग्रामीण महिलाएं, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुन्ना सिंह हनुमान भक्त थे, इसलिए उनकी मौत पर स्वयं भगवान उनसे मिलने श्मशान घाट पहुंचे. वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि मृतक का बंदर के साथ पहले से काफी लगाव था. इस कारण बंदर मुन्ना सिंह के अंतिम संस्कार में हुआ.

इसे भी पढ़ें

देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana: छह माह से नहीं मिला योजना का पैसा, 3178 विद्यार्थी लाभ से वंचित

एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version