Deoghar News : भाला फेंक में विष्णु ने देवघर को स्वर्ण, अनुषा को ट्रायथलॉन में कांस्य

जामताड़ा में 14 व 15 जून को आयोजित दूसरे झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में देवघर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

By ASHISH KUNDAN | June 15, 2025 8:47 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : जामताड़ा में 14 व 15 जून को आयोजित दूसरे झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में देवघर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. देवघर जिले के 13 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें दो पदक देवघर की झोली में आये. खेलो इंडिया एथलेटिक्स सेंटर, देवघर के विष्णु मुर्मू ने अंडर-16 बालक वर्ग के भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. वहीं, मधुपुर की अनुषा मुर्मू ने अंडर-14 बालिका वर्ग के ट्रायथलॉन बी ग्रुप में कांस्य पदक जीता. देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि कोच दीपक कुमार के मार्गदर्शन में विष्णु लगातार मेहनत कर रहे थे. उनकी लगन और परिश्रम का ही परिणाम है कि उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. अनुषा मुर्मू मधुपुर में कोच सरफराज की देखरेख में नियमित अभ्यास करती हैं. दोनों खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार सहित डॉ सुनील खवाड़े, सचिव मनोज मिश्रा, आशीष झा, नीतू देवी, सुरेश शाह, रवि केसरी, डॉ अमित प्रसाद, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, रजनीश कुमार, अमित सोनी, चंदन कुमार, गौरव कुमार, राजेश कुमार, आशीष दुबे, मनीष भारद्वाज, दीपक कुमार, अजय खवाड़े समेत संघ के अन्य सदस्यों ने बधाई दी. वहीं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. हाइलाइट्स सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देवघर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम कोचों की मेहनत से खिलाड़ियों को सफलता हाथ लगी, विजेता खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version