Deoghar news : स्वयंसेवकों को समाज में हर प्रकार के काम के लिए तैयार करता है प्रशिक्षण सत्र : डॉ टी पी सिंह

एएस महाविद्यालय देवघर में एनएसएस की ओर से चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गुरुवार को समारोह पूर्वक हुआ. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल दिये गये.

By NIRANJAN KUMAR | April 11, 2025 2:16 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . एएस महाविद्यालय देवघर में एनएसएस की ओर से चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गुरुवार को समारोह पूर्वक हुआ. समारोह की शुरूआत प्राचार्य डॉ टीपी सिंह व पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया. प्राचार्य डॉ टीपी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस इकाई-01 व 05) के सात दिवसीय विशेष शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर कहा कि यह स्वयंसेवकों को समाज में हर प्रकार के काम करने के लिए पूरी तरह तैयार करता है, साथ ही युवाओं को सामाजिक रूप से जागरूक भी करता है. पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाज व राष्ट्र के भविष्य का निर्धारण करती है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल दिये

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्या व श्रावणी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. वहीं स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत, भजन, आदिवासी नृत्य, स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी. अंत में स्वयंसेवकों ने रक्तदान महादान विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रस्तुति देने वालों में एनएसएस कार्यकर्ता प्रिया, श्रवण, रुद्र प्रताप, शिवरंजनी, प्रियंका, रूद्र, मनीष, बबलू व अविनाश, अरबाज, अनंत, चाहत व राखी आदि शामिल थे. अंत में आशु वचन, पोस्टर मेकिंग व गायन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले व शिविर के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल दिये गये. मंच का सफल संचालन खुशी कुमारी व अनंत राज ने किया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पुष्पलता धन्यवाद ज्ञापन, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद के अलावा डॉ कुमारी पामेला ,डॉ सुधांशु शेखर महतो, डीपी मंडल, नंदन दूबे, डॉ विनीता रानी, धीरेंद्र कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version