मधुपुर. रेडक्राॅस सोसायटी मधुपुर शाखा का चुनाव व मतगणना रविवार को होगा. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र में रेडक्रॉस सोसाइटी के 25 कार्यकारिणी पदों के लिए मतदान होगा. कार्यकारिणी समिति के 25 पदों के लिए 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल था. इनमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था. जबकि दो में नाम वापस ले लिया था. अब चुनावी मैदान में बचे हुए 49 उम्मीदवारों के भाग का फैसला 454 मतदाता करेंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. चुनाव प्रक्रिया में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय व बीडीओ अजय कुमार दास भी उनके साथ रहेंगे. बताया गया कि मतदान 20 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना किया जायेगा. इधर, चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क बढ़ाकर मतदान कराने में जुटे हुए है. चुनावी रणनीति और गठजोड़ को लेकर प्रत्याशियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, चुनाव को लेकर आरओ यामुन रविदास ने बताया कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा,पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. मतदाता सूची, बूथ व्यवस्था और संचार प्रबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें