देवघर : सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल रखनेवालों को दी चेतावनी, आज चलेगा अभियान

देवघर डीसी के निर्देश पर पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ टीम निकलेगी. इसमें सड़क पर बालू, गिट्टी, ईंट, छड़ आदि बिल्डिंग मेटेरियल व सड़क का अतिक्रमण पाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 12:16 AM
an image

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने शहर का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण की. साथ ही सड़क पर रखे बिल्डिंग मेटेरियल को हटाने का निर्देश दिया. निगम की टीम पुरनदाहा, बाजला चौक, कुंडा, चांदडीह, खिजुरिया, बैद्यनाथपुर, मंदिर मोड़, टावर चौक समेत मंदिर के आसपास सफाई कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बाजला चौक, ठाढ़ी मोड़ व कुंडा में मुख्य सड़क के किनारे बिल्डिंग मेटेरियल मिला. तीनों जगहों पर संबंधित लोगों को चेतावनी दी गयी तथा 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया. सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पहले दिन चेतावनी देकर छोड़ा गया. बुधवार को देवघर डीसी के निर्देश पर पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ टीम निकलेगी. इसमें सड़क पर बालू, गिट्टी, ईंट, छड़ आदि बिल्डिंग मेटेरियल व सड़क का अतिक्रमण पाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ में सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन टू, सुरेंद्र किस्कू, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, टैक्स कलेक्टर राजेश श्रृंगारी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version