मधुपुर रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराया व्हील चेयर

समाजसेवी की स्मृति में मधुपुर रेलवे स्टेशन को व्हील चेयर उपलब्ध कराया

By BALRAM | May 28, 2025 8:30 PM
feature

मधुपुर. दिवंगत समाजसेवी अंजनी सिंह की स्मृति में मधुपुर रेलवे स्टेशन को व्हील चेयर उपलब्ध कराया. बुधवार को अरविंद मिश्रा, अटल चौरसिया, अनिल कुमार व विकास झा समेत अन्य मित्रों के सहयोग से मधुपुर स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार के समक्ष व्हील चेयर सौंपा गया. कहा कि दिव्यांग, लाचार, वृद्ध व बीमार मरीज यात्री की सहायता के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनके मित्र अंजनी सिंह गरीब व असहायों की मदद करते थे. पिछले वर्ष वे गंभीर बीमारी से जुझते हुए हमलोगों को छोड़ इस दुनिया से चले गए. उनकी स्मृति में हम मित्रों ने व्हील चेयर उपलब्ध कराया है. जिससे उनके दिवंगत मित्र की आत्मा को शांति मिले. यही मित्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि उनके पिता गणपत सिंह रेल कर्मी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version