Deoghar news : डीएवी के 18 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में हासिल की जीत, स्कूल प्रबंधन ने दिया सम्मान

रंगोत्सव सेलिब्रेशन में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के 18 छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है.

By NIRANJAN KUMAR | April 18, 2025 1:33 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . रंगोत्सव सेलिब्रेशन, मुंबई की ओर से आयोजित कलरिंग, स्कैचिंग और कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के 18 छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. आयु के अनुसार कुल छः ग्रुप में प्रतियोगिता को विभिक्त की गयी थी. यह प्रतियोगिता दो चरणों में पूरी हुई. पहले चरण में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 40 विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. इनमें से 18 कलाकारों- दिशा रजनीश सिंह, शताक्षी सिन्हा, आरव श्रीवास्तव, अनिका सिन्हा, आर्य किशोर बरनवाल,आदर्श राज, अभिनंदिनी आन्या, वेदा अभिजीत बोरात्ने, सक्षम बरनवाल,अर्पिता अंजलि,आकृति कुमारी,अनमोल कुमारी, ऋतम्भरा भारती, दिव्यांका राज, अचल प्रज्ञा, न्याशा भारद्वाज, आदित्य कुमार ठाकुर और पिहू कुमारी विजयी हुए. विश्व कला दिवस के अवसर पर इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेजा गया. वहीं विद्यालय में प्राचार्य बलराम कुमार झा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया. विश्व कला दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर भी कला शिक्षक सीमांत दत्ता और चंद्रकिशोर पंडित के संरक्षण में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version