
वरीय संवाददाता, देवघर . बरमसिया काली मंदिर के समीप निवासी महिला कारोबारी श्रेया शाह ने नगर थाना में अपने पूर्व सेल्स पर्सन और उसकी बहन पर एक लाख गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्रेया शाह की फर्म खाद्य सामग्री वितरण से जुड़ी है. उन्होंने अपने पूर्व कर्मचारी अतुल उपाध्याय, जो दुमका नया पाड़ा का रहने वाला है, और उसकी बहन ज्योत्सना भारद्वाज को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अतुल उपाध्याय जून 2024 से दिसंबर 2024 तक फर्म में सेल्स पर्सन के रूप में कार्यरत था. उस दौरान उसने फर्म के व्यापार से प्राप्त 1,00,000 रुपये की राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की और अपने पास रख ली. उससे इस बारे में जब श्रेया शाह ने बातचीत करनी चाही, तो उसने गाली-गलौज की और फर्म की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस कृत्य में अतुल की बड़ी बहन ज्योत्सना भारद्वाज की भी मिलीभगत रही है. श्रेया शाह ने बताया कि उन्होंने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन इसके बावजूद न तो पैसे की वसूली हो सकी और न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला. उन्होंने कुछ लोगों के नाम भी बताये हैं, जो इस पूरे मामले के साक्ष्य बन सकते हैं. मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. मामला दर्ज कर नगर थाना की पुलिस जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस बारे में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. ॰गाली-गलौज व प्रतिष्ठा खराब करने का भी आरोप, ॰बातचीत व वकील के नोटिस के बावजूद भी नहीं मिली राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है