प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इसमें मोहिनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र परशुराम यादव ने थाना में गांव के 10 लोगों के विरुद्ध शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह को उसकी मां और दादी घर पर अकेली थी. इसी क्रम में उक्त सभी व्यक्ति मिलकर आये और आपसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध महिला द्वारा किया गया, तो सभी ने लाठी व रड से माथे पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद सभी ने घर में रखे चांदी की मठिया, चेन, 10 हजार रुपये व बर्तन लेकर भाग गया. इस दौरान घर का दरवाजा व खिड़की तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें