चितरा. प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिरों में चैत माह में धूमधाम से मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है. इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देख जा रहा है. वहीं, मां काली की पूजा-अर्चना को लेकर खासकर महिलाएं टोली बनाकर निकलने लगी हैं. महिलाएं टोली बनाकर एक गांव से दूसरे गांव भिक्षाटन के लिए निकलती है. इसमें प्राप्त चावल, धान व पैसे को माता काली की पूजा अर्चना में खर्च करते हैं. भिक्षाटन को लेकर बताया जाता है कि महिलाएं अपनी प्रथा का पालन व मन्नत के पूरा हो जाने पर गांव-गांव भिक्षाटन करती हैं और माता काली की तन मन व धन से श्रद्धा भाव से पूजा करती हैं. वहीं दूसरी ओर कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न गांव स्थित काली मंदिरों की सफाई की जा रही है. साथ ही महिलाओं द्वारा भिक्षाटन का कार्य शुरू कर दिया गया. पूरे चैत महीने तक माता काली की पूजा-अर्चना की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें