मेला में लगे स्टॉल में महिलाओं ने बेहतरीन कला का किया प्रदर्शन

मारवाड़ी समाज के सावन मेले में महिलाओं ने लगाये स्टॉल

By BALRAM | June 24, 2025 10:19 PM
feature

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगाल स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित दो दिवसीय सावन मेला के अंतिम दिन मंगलवार को महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान कपड़े, साड़ी, शृंगार के सामान व ज्वेलरी की खूब खरीदारी हुई. खाने-पीने का स्टॉल भी लगाया गया था. वहीं, समिति की अध्यक्ष रीना खेड़िया ने बताया कि इस बार का सावन मेला उनलोगों के अनुमान से बढ़कर रहा. शहर के लोगों का काफी सहयोग मिला है. उससे समिति के हौसले को एक नहीं उड़ान मिली है. हम सभी एक नयी ऊर्जा के साथ आगे भी कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने कहा बाहर से आये प्रतिभागी महिलाओं ने मेला की रौनक बढ़ा दी. उनकी उपस्थिति में एक उत्साह देखने को मिला. समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन को लेकर बधाई दी. साथ ही बाहर से स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने भी इस व्यवस्था व सफल आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की. मौके पर मंच की सचिव शालिनी गुटगुटिया, सरोज चमड़िया, मीता गुटगुटिया, रूपा गुटगुटिया, सुलेखा लच्छीरामका, नीलम डालमिया, रूपा शर्मा, पूजा खंडेलवाल, रीना शर्मा, हेमलता चौटारिया, श्वेता गुटगुटिया, बबीता भोपालपुरिया, बबीता चंदावत आदि मौजूद थीं. हाइलाइट्स : मारवाड़ी महिला समिति का दो दिवसीय सावन मेला संपन्न

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version