Deoghar news : नशामुक्ति अभियान : महिलाओं ने निकाली रैली, नशा मुक्त समाज बनाने की ली शपथ

सारठ के कुकराहा संकुल में नशामुक्ति अभियान को लेकर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जेंडर सीआरपी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकाली, जो कैराबाक पंडित टोला से बिराजपुर तक गयी.

By MITHILESH SINHA | June 20, 2025 7:00 PM
an image

प्रतिनिधि, सारठ . कुकराहा संकुल में नशामुक्ति अभियान को लेकर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में शुक्रवार को जेंडर सीआरपी अनुराधा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली का आयोजन कर लोगो को नशा से दूर रहने का आह्वान किया. कैराबाक पंडित टोला से बिराजपुर मोड़ तक रैली निकाली गयी. हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. रैली के बाद सभी महिलाओं को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान जेंडर सीआरपी अनुराधा ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना फूलों-झानो आशीर्वाद योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आज जो भी महिलाएं हड़िया दारू बिक्री का काम करती है. वैसी महिलाएं फूलों-झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेकर सम्मान का जीवन जी सकती हैं. कहा कि आज के समय में खास कर युवा पीढ़ी नशे के गंभीर परिणाम के दौर से गुजर रहे है. कहा कि हमसभी को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर नशे की आदत से लोगों को बचाना है. ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके. रैली में मुख्य रूप से एफएलसी चांदनी कुमारी, जेआरपी राधिका कुमारी, सखी मंडल की दीदियों में मीणा देवी, ललिता देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, सुनीता देवी, कविता देवी, बिरमी देवी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, सुमित्रा देवी, रांझो देवी, हेमा देवी, कविता देवी, चुनरी देवी, सबिता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version