सारठ. नशामुक्ति अभियान को लेकर बुधवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान में कुकराहा संकुल की जेंडर सीआरपी चुमकी पंडित और अनुराधा देवी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी. इस दौरान महिलाएं हाथों के स्लोगन लिखा तख्तियां को लेकर गांव-गांव का लोग जागेगा, नशा से दूर भागेगा, रैली से महिलाओं को शपथ दिलाते हुए सीआरपी चुमकी पंडित ने कहीं नशा हमारे जीवन को आगे बढ़ने से रोकता है. नशे के कारण कितने परिवार तबाह हो रहा है. रैली नारंगी मोड़ से निकाल कर कुकराहा तक गयी. वहीं, जेएसएलपीएस के बीपीएम विधु शेखर झा ने भी महिलाओं से नशा के खिलाफ चल रहे अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही. मौके पर दीपक राजहंस, बीडब्ल्यूओ शशांक शेखर, पंचायत सचिव उमेश सिंह, रोजगार सेवक, एटीएम गौतम कुमार, क्लस्टर कॉर्डिनेटर बीरेंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें