शिविर में स्वास्थ्य बीमा व मनरेगा जॉब कार्ड की दी गयी जानकारी

शिविर में सरकार की योजनाओं से लाभार्थी को आच्छादित करने का किया जा रहा काम

By MITHILESH SINHA | June 27, 2025 10:57 PM
an image

सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत में किये जा रहे जनजातीय सशक्तीकरण के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन शुक्रवार को आसनबनी एवं बड़बाद पंचायत में किया गया. डीसी के निदेशानुसार बीडीओ चंदन कुमार सिंह की अगुवाई में जनजातियों के गांवों में शिविर लगा कर समस्या का निराकरण किया जा रहा है. शिविर के नोडल पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव-गांव पहुंच कर पहाड़िया व आदिवासी जनजाति को वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, केसीसी, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों का आवेदन शिविर में लिया जा रहा है. मौके पर मुखिया सागर मंडल, मुन्ना मंडल, जगन्नाथ रवानी एवं रसोदी किस्कू तथा पंचायत सचिव उमेश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक जेएसएलपीएस के बीपीएम विधु शेखर झा, दीपक कुमार, गौतम कुमार, महानंद मंडल एवं जेएसएलपीएस की दीदी तथा आदिम जनजाति एवं जनजाति के सैकड़ों महिला पुरुष इस योजना का लाभ लेने के लिए शिविर में उपस्थित हुए. विभागीय पदाधिकारी द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसे अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया शनिवार 28 जून 2025 को शिमला एवं पलमा पंचायत के विभिन्न आदिवासी गांव में शिविर आयोजन किया जाएगा. हाइलाइर्ट्स: शिविर में सरकार की योजनाओं से लाभार्थी को आच्छादित करने का किया जा रहा काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version