मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने पथलचपटी स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में बिजली विभाग के अधिकारी व अभियंताओं के साथ बैठक की, जिसमें मंत्री ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुधार किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व शहरी व ग्रामीण इलाके के वैसे मोहल्ले, गांव व टोला में जर्जर तार, बिजली पोल, ट्रांसफाॅर्मर को बदले जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आरडीएसएस योजना व मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जितने भी नये मोहल्लों, गांव व टोला बसे हैं, उन सभी बांस बल्ले को हटा कर वहां नया पोल, तार लगाना है. वहीं, आरडीएसएस के तहत नये तार के साथ जिस जगहों में बिजली की अधिक लोड है, वैसे जगहों में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. मौके पर बिजली विभाग के एसी कृष्ण कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, मधुपुर अनुमंडल प्रभारी हिमांद्री कुमार दे, मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के जीएम अनीस शर्मा, आरडीएसएस जीएम, देवघर सर्किल इंचार्ज व मो शाहीद, अजय सिंह, मो शौकत आदि मौजूद थे. ————- बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री हफीजुल हसन ने की बैठक जर्जर तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर बदलने का दिया निर्देश
संबंधित खबर
और खबरें