Deoghar news : कृषि कॉलेज में मनाया गया सरहुल, प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की सुरक्षा का लिया संकल्प
देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज में प्रकृति का पर्व सरहुल मनाया गया, मौके पर वक्ताओं ने सरहुल और पर्यावरण के संबंध को रेखांकित किया.
By NIRANJAN KUMAR | April 2, 2025 1:49 AM
प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड में स्थित रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज, देवघर में धूमधाम से प्रकृति का पर्व सरहुल मनाया गया. इस दौरान कॉलेज के प्रो डॉ अखिलानंद दुबे और डॉ सूरज माली ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ दुबे ने कहा कि सरहुल त्योहार मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना और धरती माता, पेड़-पौधों, पानी और वातावरण की सुरक्षा का संदेश देना होता है. जनजाति समुदाय के लिए यह त्योहार धरती से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो कि प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर अजय कुशवाहा, सीतेश कुमार, भूपेंद्र कुमार समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
गोष्ठी का आयोजन, सरहुल पर्व के महत्व पर डाला प्रकाश
देवघर. मंगलवार को स्थानीय ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में सरहुल पर्व के अवसर पर गोष्ठी हुई, जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. इसमें सुमित्रा सोरेन ने कहा कि जनजातीय समुदाय का यह एक प्रमुख प्रकृति पर्व है, जिसमें पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. मौके पर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर के निदेशक डॉ मनोज कौशिक ने गोष्ठी में शामिल हुए विद्यार्थियों की सराहा व सरहुल के संदर्भ में जानकारी दी. इसके अलावा शिवांगी राज, ऋषिता दास, निक्की कुमारी आदि ने सरहुल के महत्व पर प्रकाश डाला. गोष्ठी में विद्यार्थियों से पेड़ पौधों की रक्षा करने का अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .