कलश यात्रा के साथ श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूजा शुरू

मारगोमुंडा के महजोरी गांव में श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गयी. जयंती नदी घाट से महिलाओं ने सिर में जल भरा और कलश यात्रा में शामिल हुईं.

By BALRAM | April 3, 2025 8:27 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के महजोरी गांव में श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. मंदिर स्थल से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में 65 कन्याएं और महिलाएं शामिल हुई. इस दौरान ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ यात्रा महजोरी गांव के टिकोपहाड़ी गांव होते हुए जयंती नदी घाट पहुंची, जहां मुख्य यजमान आचार्य दिवाकर पांडेय शास्त्री , शास्त्री धीरज पांडेय, शास्त्री रोहित पांडेय, आचार्य जगन्नाथ शास्त्री, शास्त्री अभिषेक पांडेय ने विधि-विधान से पूजन व विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराये. कलश में जल भरने की पूजा संपन्न कराने के बाद महिलाओं व कन्याओं ने सिर पर कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची. इस दौरान जय सीता राम. जय श्रीराम. जय हनुमान के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के उल्लास से माहौल भक्तिमय हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में चंडी पाठ, सुंदरकांड ,जागरण, विसर्जन, प्रसाद वितरण समेत ब्राह्मण व कुटुंब भोज का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं देवघर से आये पंडित दिवाकर पांडेय शास्त्री संस्कृत में प्रवचन देंगे. अनुष्ठान को संपन्न कराने में पूजा कमेटी के सदस्य व भक्त लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version