संवाददाता, देवघर : गुप्त नवरात्र को लेकर देवघर शहर पूरी तरह माता की भक्ति में रंगा हुआ है. अष्टमी तिथि के मौके पर गुरुवार सुबह से ही शहर के पूजा मंडपों में मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई दे रही थी. श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही पूजा स्थलों पर उमड़ पड़ी. पूजा मंडपों में पुजारी सुबह नौ बजे से अष्टमी पूजा के लिए बैठ गये थे, जो देर शाम चार बजे तक चली. इस दौरान मां दुर्गा के आठ स्वरूपों की तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन कर मां से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. रात में माता के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किये गये, जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान और फल शामिल थे. भक्ति और श्रद्धा का माहौल पूरे शहर में देखा गया. शहर के गुरुदरबार बंसती आश्रम, घड़ीदार घर, हाथी पहाड़, बिलासी सहित कई प्रमुख स्थानों पर भव्य पूजा का आयोजन किया गया है. वहीं, आज नवमी तिथि के अवसर पर इन सभी स्थानों पर कुमारी पूजा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर मंडपों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें