deoghar news : रेलवे में अपने सफर की लिखें कहानी और पायें इनाम

भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है. यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है.

By Sanjeev Mishra | April 8, 2025 10:35 PM
an image

संवददाता, देवघर : भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है. यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है. रेलवे ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को आकर्षक नकद पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान कर रही है. उक्त बात की जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी है. बताया कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार आठ हजार व तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपये तय किया है. इसके अलावा पांच प्रेरणा पुरस्कार प्रत्येक को चार हजार रुपये दिये जायेंगे. लेकिन इसमें कई शर्त भी है. बताया गया है कि तय नियम के अनुसार लेखक की कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो. कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए. साथ ही, अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल लिखना है. लेखनी को 31 जुलाई तक बोर्ड को भेजने की अंतिम तिथि तय की गयी है. लेखक अपने लेखनी को सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आइटीओ, नई दिल्ली – 110002 के पते पर पोस्ट करना है. हाइलाइट्स रेल यात्रा को रोचक बनाने के लिए रेलवे ने की पहल

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version