Deoghar News : योग से एकाग्रता, आत्मविश्वास और शांति का प्रवाह होता है : अन्नपूर्णा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वायरे इन सभागार में जिला प्रशासन के तत्वावधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया.

By AMARNATH PODDAR | June 21, 2025 8:32 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वायरे इन सभागार में जिला प्रशासन के तत्वावधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग की आवश्यकता सबको है. योग को नियमित रूप से जीवन में आत्मसात करें, ताकि योग से हमारे अंदर एकाग्रता, आत्मविश्वास व शांति का प्रवाह हो सके. उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल योग को जन्म दिया, बल्कि इसे आधुनिक विज्ञान के अनुरूप ढालकर दुनिया को इसका लाभ भी दिया. पूरे विश्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निबटने में योग अब एक कारगर माध्यम बन गया है.

तनावपूर्ण जिंदगी में योग सबसे बड़ी दवा : सांसद

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ने कहा कि स्वास्थ्य, अनुशासन व खुशहाली के लिए योग आवश्यक है. आज की इस तनावपूर्ण जिंदगी से राहत के लिए योग सबसे बड़ी दवा है. यह बहुत ही गर्व कि बात है कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है. योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है. योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है. इस दौरान योग प्रशिक्षक ने सभी प्रतिभागियों को योग की विशेषताओं से अवगत कराया व योगाभ्यास कराया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन भी सुना गया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ””योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”” (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) था, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है. यह थीम योग के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के साथ जोड़ती है, जो एकता, शांति और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देती है. कार्यक्रम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार सहित बड़ी संख्या स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे व विभिन्न संस्थाओं के सदस्य थे.

वायरे इन सभागार में जिला प्रशासन की ओर से कराया गया योगाभ्यास

योग को नियमित रूप से अपने जीवन में करें आत्मसात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version