देवघर.नगर थानांतर्गत आर मित्रा प्लस-2 स्कूल के पीछे गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब के साथ एक युवक आशीष घोष को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. फिलहाल थाना लाकर उससे पुलिस पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने विभिन्न ब्रांड के 70 बोतल व केन में भरा बीयर और अलग-अलग ब्रांड के 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जानकारी हो कि आशीष पर पूर्व से अवैध शराब बिक्री समेत अन्य केस दर्ज है. वहीं पूर्व में वह नगर थाने से जेल भी जा चुका है. इन मामलों को ध्यान में रखकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उधर यह भी जानकारी मिल रही है कि उसके अलावा पुलिस द्वारा एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि नगर थाने की पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है.
संबंधित खबर
और खबरें