चितरा : 7.38 लाख रुपये की लागत से बनेगी जलमीनार

जिला परिषद सदस्य ने रखी आधारशिला

By SANJAY KUMAR RANA | July 18, 2025 7:12 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में जलमीनार व नाला निर्माण की शुक्रवार को जिप सदस्य आशा देवी ने आधारशिला रखी. दरअसल, 15 वां वित्त आयोग के तहत जिला परिषद मद से 7.38 लाख रुपये की लागत से जल मीनार व नाला निर्माण होनी है. जिसमें मुख्य रूप से अंचल क्षेत्र की पलमा पंचायत स्थित चुरुलिया गांव में 2.5 लाख की लागत से नाला निर्माण व ठाढी पंचायत के ठाढी गांव स्थित मदरसा के निकट 4.88 लाख रुपये की लागत से जलमीनार बनेगी. वहीं, जिप सदस्य ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए चुरुलिया व ठाढ़ी में विकास योजनाओं धरातल पर उतारा जाएगा. कहा कि जलमीनार का निर्माण हो जाने से लोगों को पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. साथ ही नाला का निर्माण से जल जमाव की समस्या से लोगों राहत मिलेगा. मौके पर मजदूर नेता चांदो मंडल, संवेदक अजीत मंडल, शमीम अंसारी, आजाद मियां, अकबर अंसारी, अबुल अंसारी, मेहमूद अंसारी, कलीम अंसारी, बलराम भंडारी व चुरुलिया में उमेश महतो, मंजेश्वर टुडू, विजय हांसदा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version