सांसद पीएन सिंह का दावा, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन फिर से चालू होगी

धनबाद : भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को डायवर्सन बना कर फिर से चालू किया जायेगा. जहां स्थिति भयावह है वहां पर बाइपास बनाया जायेगा. इस काम को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. यह जानकारी सांसद पीएन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 9:19 PM
an image

धनबाद : भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को डायवर्सन बना कर फिर से चालू किया जायेगा. जहां स्थिति भयावह है वहां पर बाइपास बनाया जायेगा. इस काम को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा. यह जानकारी सांसद पीएन सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने के बाद दी. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के साथ रेल मंत्री से मिले. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट, महावीर पासवान, मनोज मालाकार भी साथ थे.

जन प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री को बताया कि डीसी रेल लाइन बंद करने से जनता को भारी परेशानी हुई है. स्थिति वैसी नहीं है, जैसा नौकरशाह बता रहे हैं. एक-दो स्थानों पर आग है, जिसे बुझाया जा सकता है. इस पर रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के तकनीकी सदस्य को बुला कर मामले की जानकारी ली. साथ ही बोर्ड के चेयरमैन से फोन पर बातचीत की. रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को ही बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें. डायवर्सन का काम तत्काल सीमा क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी को सौंपने को कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version