Dhanbad News: मरीज को रेफर करने में देरी करने पर परिजनों ने किया हंगामा
एसएनएमएमसीएच के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को रिम्स रेफर करने में हो रही देर को लेकर मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
By ASHOK KUMAR | August 6, 2025 1:07 AM
धनबाद.
एसएनएमएमसीएच के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीज को रिम्स रेफर करने में हो रही देर को लेकर मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गिरने से झम्मन सोनकर (50 वर्ष) घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद एसएनएममसीएच भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. दोपहर बाद तक रेफर का कागजात नहीं मिलने से परिजन हंगामा करने लगे.
शाम को दिये गये रेफर के कागजात
परिजनों ने बताया कि झम्मन सोनकर पश्चिम बंगाल के नैहाटी के निवासी हैं. धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस के पास फल की दुकान लगाते हैं. सोमवार को घर लौटने के क्रम में धनबाद स्टेशन पर गिर गए. इससे उन्हें गंभीर चोट आयी. आरपीएफ से उन्हें घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह परिजन धनबाद पहुंचे. बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से सुबह से शाम हो गयी, लेकिन उन्हें रेफर का कागजात नहीं दिया जा रहा था. परिजनों के विरोध के बाद मंगलवार की शाम रेफर का कागजात मरीज के परिजनों को दिया गया. इसके बाद निजी एंबुलेंस से मरीज को रिम्स ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .