आइआइटी आइएसएम : बीटेक में नामांकन के लिए 1191 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आइआइटी आइएसएम धनबाद में 2025-29 सत्र के बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए अब तक 1191 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई तक जारी रहेगी. संभावना है कि इस अवधि में बची हुई सभी सीटें भर जाएंगी.
By ASHOK KUMAR | July 24, 2025 1:57 AM
धनबाद.
आइआइटी आइएसएम धनबाद में 2025-29 सत्र के बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए अब तक 1191 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई तक जारी रहेगी. संभावना है कि इस अवधि में बची हुई 19 सीटें भी भर जाएंगी. इधर, नवप्रवेशित छात्र संस्थान पहुंचने लगे हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जैसपर हॉस्टल में लड़कों तथा रोजलीन हॉस्टल में लड़कियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है. संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह ने बताया कि इस बार छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही हॉस्टल आवंटित कर दिया गया है. जैसे-जैसे छात्र पहुंच रहे हैं, उन्हें सीधा हॉस्टल रूम अलॉट किया जा रहा है. छात्र कमरे में सामान रखकर फिर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए पहुंच रहे हैं. इस नई व्यवस्था से छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा. फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद 25 जुलाई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम, 26 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन और 27 जुलाई को कैंपस टूर का आयोजन किया जाएगा. 28 जुलाई से नये छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.
पीजी कोर्स में भी नामांकन जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .