Dhanbad News : धनबाद के सात प्रखंडों में होगा 135 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण, स्वास्थ्य विभाग ने दी स्वीकृति

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की है योजना, 15वें वित्त की राशि से प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण पर खर्च होंगे 55.5 लाख रुपये

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:35 AM
an image

धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से योजना को स्वीकृति दे दी गयी है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. योजना का उद्देश्य पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करना है. बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में अबतक एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. ऐसे में इलाज कराने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाना पड़ता है. रात में तबीयत बिगड़ने की स्थिति में ग्रामीण चिकित्सा से वंचित हो जाते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने 2024-25 में धनबाद समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया था. सर्वे के बाद ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है.

इन प्रखंडों के गांवों में बनेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र

बलियापुर : चांदकुइयां, आमझर, भिखराजपुर, बलियापुर पूर्वी, प्रधानखंता, घड़बड़, कुसमाटांड़, अलकडीहा.

तोपचांची :

टुंडी :

कदैया, करमडीह, कोलहर, लच्छुरायडीह, लुकैया, मोहलीडीह.

धनबाद सदर :

सियालगुदरी, अरलगड़िया, पांडरकनाली, पेतया, धोखरा, शमशिखरा, बरडुभी.

निरसा :

गोविंदपुर :

बाघमारा :

बगरा, बहियारडीह, बांसजोड़ा, बेहराकुदर, भीमकनाली, बौवाकला उत्तर, बौवाकला दक्षिण, दालुडीह, धर्माबांध, धावाचिता, डुमरा उत्तर, डुमरा दक्षिण, गोविंदाडीह, हरिणा, जमुआ, जमुआटांड़, झिंझिपहाड़ी, कंचनपुर, कांडरा, खरखरी, कुमारजोरी, लोहपट्टी, मधुबन, महेशपुर, महुदा, मलकेरा दक्षिण, मांद्रा, माटीगढ़, मोहलीडीह, मुराईडीह, नदखुरकी, नगरीकला दक्षिण, पत्थरगरिया, रघुनाथपुर, रंगुनी, सिनिडीह, तारगा, तेतुलिया वन, तेतुलिया टू, टुंडू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version