धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से योजना को स्वीकृति दे दी गयी है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. योजना का उद्देश्य पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करना है. बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में अबतक एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. ऐसे में इलाज कराने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाना पड़ता है. रात में तबीयत बिगड़ने की स्थिति में ग्रामीण चिकित्सा से वंचित हो जाते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने 2024-25 में धनबाद समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया था. सर्वे के बाद ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें