Dhanbad News : नगर विकास मंत्री ने 17 लाभुकों को सौंपी घर की चाबी

न्यू टाउन हॉल में प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) गृह प्रवेश कार्यक्रम

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 19, 2025 1:45 AM
an image

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार साेनू ने न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी घटक तीन के अंतर्गत बारामुडी आवासीय परियोजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम में 17 लाभुकों को घर की चाबी सौंपी. इन लाभुकों में विभा कुमारी, अभिषेक कुमार दुबे, कृष्णा कुमार सिन्हा, राधा देवी, नंदजी सिंह, आरती कुमारी, अजय कुमार पांडेय, शबाना खातून, नीलम कुमारी, सूरज कुमार सिंह, नवशीन नाज,, गौतम कुमार गुप्ता, डेजी सिंह, याशमीन बानो, रजनी देवी, श्याम नारायण चौरसिया, बलराम मोदी, मंजू देवी हैं. मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि 320 लाभुकों को जो आवास मिला है, वह सराहनीय है और ऐसे ही आवास भविष्य में भी बनाए जाने चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि इन आवासों के रखरखाव और मेंटेनेंस की मॉनिटरिंग नगर विकास विभाग को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलेगा.

धनबाद झारखंड की नाक है : मथुरा महतो

सिर पर छत हर इंसान की चाहत : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हर इंसान का सपना होता है कि उसके सिर पर अपनी छत हो. उन्होंने 320 परिवारों के सपने के साकार होने पर प्रसन्नता जतायी. साथ ही उन्होंने प्राक्कलन घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उसके नाम पर पिछले पांच वर्षों से 38 सड़कों का काम रुका हुआ है. उन्होंने हर वार्ड में पार्क और तालाबों के सौंदर्यीकरण की भी मांग रखी.

प्राइम लोकेशन पर बने आवास : चंद्रदेव महतो

हर घर जल योजना हो पूरी : रागिनी सिंह

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो और यह सपना अब 320 परिवारों का पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें, तो झारखंड में बहुत विकास होगा. उन्होंने हर घर जल योजना के धीमी प्रगति पर चिंता जताई और इसके शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version