
गिरफ्तार युवक व जानकारी देती रेल पुलिस. Dhanbad News: गोमो आरपीएफ ने सोमवार की सुबह 18626 अप हटिया-पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस से विभिन्न ब्रांड के 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. आरपीएफ ने शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता पायी है. जब्त शराब होली में बिहार में खपाने की तैयारी थी. गोमो आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर साकिब आलम सिविल ड्रेस में ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेलो स्टेशन से कोच संख्या ए-1 में एक यात्री पिट्ठू बैग तथा एक थैला लेकर सवार हुआ. वह बर्थ संख्या 45 पर बैठ गया. आरपीएफ द्वारा पूछने पर उक्त यात्री ने कोई जवाब नहीं दिया. पूछने पर यात्री ने अपना नाम रबिन कुमार ठाकुर(28), पिता- जवाहर ठाकुर, पता- हसनपुरा दिरा, परमानंदपुर, थाना बलिया, जिला बेगुसराय (बिहार) बताया. ट्रेन के गोमो पहुंचने पर सउनि बिनोद सिंह एवं प्रधान आरक्षी श्रीपति बासुकी के सहयोग से उसे गोमो में उतारा गया. उसके बैग से बीस बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत 21000 रुपये बतायी जाती है. आरपीएफ ने जब्त शराब तथा आरोपी को उत्पाद विभाग धनबाद को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है