Dhanbad News: छह करोड़ में लगाये गये 22,405 पौधे कुछ सूख गये, कुछ के टूट गये गैबियन

Dhanbad News: पानी नहीं मिलने व मवेशी के कारण 400 पौधे सूख गये

By MANOJ KUMAR | March 25, 2025 2:29 AM
an image

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के शहरी क्षेत्र के धनबाद, झरिया, सिंदरी, कतरास व छाताटांड़ अंचल में लगभग ढाई साल पहले टेंडर निकाल कर छह करोड़ की लागत से 22,405 पौधे लगाये गये. प्रत्येक अंचल में अशोक के 7518 पौधे लगाये गये. धनबाद शहर के डिवाइडर (रणधीर वर्मा-गोल बिल्डिंग, सिटी सेंटर-किसान चौक) पर लगभग 2000 अशोक के पौधे लगाये गये. पानी की कमी व मवेशी के चर जाने से इनमें से लगभग 400 पौधे सूख गये और कुछ का गैबियन टूट गया. कमोबेश यही स्थिति झरिया, सिंदरी, कतरास व छाताटांड़ अंचल की भी है. नेशनल क्लिन एयर प्रोग्राम के तहत 15वें वित्त आयोग के फंड से पौधरोपण किया गया. छह करोड़ के फंड से सभी नगर निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्डों में पौधरोपण किया गया. पौधरोपण व मेंटेनेंस का काम तीन एजेंसी मां अंबे, मां भवानी व हरेंद्र सिंह को मिला है.

तीन वर्षों तक पौधों को करना है मेंटेनेंस :

एजेंसी को हर वर्ष होता है पेमेंट : एजेंसी को हर वर्ष अलग-अलग पेमेंट किया जाता है. पहले वर्ष पौधे लगाने व बैरिकेडिंग के लिए 1172 रुपये प्रति पौधे दिये गये. दूसरे वर्ष 512 रुपये तथा तीसरे वर्ष 452 रुपये प्रति पौधे देना है. इसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है. सभी पौधों की जांच के बाद ही भुगतान किया जाना है.

तीन एजेंसी कर रही काम

वार्ड 01 से 19 तक का टेंडर : मां अंबे

क्या है शर्त :

करना था ग्रीन पैच, लगा दिये गये पौधे, हो पैसे की रिकवरी : पूर्व मेयर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version