Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के शहरी क्षेत्र के धनबाद, झरिया, सिंदरी, कतरास व छाताटांड़ अंचल में लगभग ढाई साल पहले टेंडर निकाल कर छह करोड़ की लागत से 22,405 पौधे लगाये गये. प्रत्येक अंचल में अशोक के 7518 पौधे लगाये गये. धनबाद शहर के डिवाइडर (रणधीर वर्मा-गोल बिल्डिंग, सिटी सेंटर-किसान चौक) पर लगभग 2000 अशोक के पौधे लगाये गये. पानी की कमी व मवेशी के चर जाने से इनमें से लगभग 400 पौधे सूख गये और कुछ का गैबियन टूट गया. कमोबेश यही स्थिति झरिया, सिंदरी, कतरास व छाताटांड़ अंचल की भी है. नेशनल क्लिन एयर प्रोग्राम के तहत 15वें वित्त आयोग के फंड से पौधरोपण किया गया. छह करोड़ के फंड से सभी नगर निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्डों में पौधरोपण किया गया. पौधरोपण व मेंटेनेंस का काम तीन एजेंसी मां अंबे, मां भवानी व हरेंद्र सिंह को मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें