Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News: यूनियन चुनाव : मैथन में 266 डीवीसीकर्मियों ने किया मतदान

Dhanbad News: यूनियन चुनाव : मैथन में 266 डीवीसीकर्मियों ने किया मतदान

0

Dhanbad News:डीवीसी में ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर मंगलवार को दामोदर घाटी निगम के सभी यूनिटों में मतदान हुआ. पूरे डीवीसी में करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया. मैथन में सुबह से शाम तीन बजे तक मतदान हुआ. मतगणना चार दिसंबर को होगी. मतगणना के तय होगा कि अगला मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन कौन होगा. मैथन के डीवीसी के प्रशासनिक भवन में सीआइएसएफ जवानों की सुरक्षा में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मैथन कुल 275 कर्मचारी हैं, जिसमें 266 ने मतदान में हिस्सा लिया. चार दिसंबर को मतगणना कोलकाता स्थित डीवीसी मुख्यालय तथा मैथन में मिश्रित भवन मैथन में होगी.

छह यूनियनें लड़ रहीं चुनाव

डीवीसी में यूनियन की मान्यता के लिए छह यूनियनें चुनाव लड़ रही है. इसमें डीवीसी कामगार संघ, डीवीसी कर्मचारी संघ, डीवीसी मजदूर संघ, डीवीसी श्रमिक यूनियन, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन, हिंद मजदूर किसान यूनियन शामिल है. यूनियनों को भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, वाम दलों का समर्थन प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version