Dhanbad News : इस वर्ष एमटेक में एआइ के साथ तीन नये कोर्स शुरू कर रहा आइआइटी आइएसएम

2025-26 में दो वर्षीय एमटेक प्रोग्राम में 28 कोर्स पढ़ाये जायेंगे

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 31, 2025 1:00 AM
an image

आइआइटी आइएसएम धनबाद में 2024-25 से शुरू एमटेक के नये सत्र के दौरान तीन नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इन तीन कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग और वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग शामिल है. आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में 30 सीट हैं. ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग व वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में 20-20 सीटें हैं. ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में एमटेक की पढ़ाई सीआरआरआइ (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के सहयोग से शुरू हो रहा है. सिविल इंजीनियरिंग के दो अन्य कोर्स स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में 20 व जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में 20 सीटें हैं. इस वर्ष सिविल इंजीनियरिंग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भी चार कोर्स ऑफर किये गये हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (कम्युनिकेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एंड इंटीग्रेटेड फोटोनिक्स), आरएफ एंड माइक्रोवेव इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएल एसएल डिजाइन) (वीएल), इनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version