आइआइटी आइएसएम धनबाद में 2024-25 से शुरू एमटेक के नये सत्र के दौरान तीन नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इन तीन कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग और वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग शामिल है. आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में 30 सीट हैं. ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग व वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में 20-20 सीटें हैं. ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में एमटेक की पढ़ाई सीआरआरआइ (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के सहयोग से शुरू हो रहा है. सिविल इंजीनियरिंग के दो अन्य कोर्स स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में 20 व जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में 20 सीटें हैं. इस वर्ष सिविल इंजीनियरिंग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भी चार कोर्स ऑफर किये गये हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (कम्युनिकेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एंड इंटीग्रेटेड फोटोनिक्स), आरएफ एंड माइक्रोवेव इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएल एसएल डिजाइन) (वीएल), इनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें